Gonda News: गोंडा के नवाबगंज स्थित प्लांट में 27,610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल चोरी मामले में सहायक आबकारी आयुक्त की ओर से प्लांट के मालिक समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद डिस्टलरी का लाइसेंस निलंबित कर प्लांट को सील कर दिया गया। वहीं, मामले की जांच के लिए विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को नियुक्त किया गया है।
चोरी में डिस्टलरी के टैंक नंबर 13 से 27,610 बल्क लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल के गायब होने की पुष्टि हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.73 करोड़ रुपए है। पुलिस और एसओजी टीम ने डिस्टलरी के संचालक जगदीश अग्रवाल, प्रबंधक रचित मेहरोत्रा, केमिस्ट सह एजेंट चंद्र प्रकाश, बॉटलिंग मैनेजर अमित ठाकुर, और सुपरवाइजर अंकित अग्रवाल समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, राज्य सरकार इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ बेहद सख्त है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 10 अक्टूबर को नवाबगंज डिस्टलरी के टैंक नंबर 13 से एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल के “बह जाने” की सूचना दी गई थी। लेकिन गहराई की माप के बाद पता चला कि टैंक में सिर्फ 1.00 सेंटीमीटर गहराई रह गई थी, जबकि अभिलेख के अनुसार 27610 बल्क लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल मौजूद होना चाहिए था।