Ghaziabad news: पर्सनल असिस्टेंट इन EPFO-2024 की नर्सिंग ऑफिसर इन ESIC परीक्षा 7 जुलाई को होगी। इसके लिए गाजियाबाद में 11 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक हुई, इसमें इसका ब्लू प्रिंट तैयार हुआ। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ की परीक्षा पांच उपकेन्द्रों पर होगी। ये परीक्षा दो घंटे की सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी।
इस परीक्षा में 1991 परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया हैं। वहीं नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी की परीक्षा 6 उपकेन्द्रों पर होगी। ये परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी। इस परीक्षा में 2412 परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। बैठक के दौरान बताया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को एंट्री मिल पाएगी। एक मिनट देरी से भी पहुंचने वाले को एंट्री नहीं मिल सकेगी। परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ केन्द्र में नहीं ला सकता। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के सामान रखने के लिए कोई भी क्लॉक रूम नहीं रहेगा।