Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में बीती रात लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर 8 लाख रुपये नकद और करीब 7 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
यह वारदात ऐसे समय हुई जब चेयरमैन के शपथग्रहण की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष भंडारे का आयोजन भी होना था। कार्यक्रम से पहले ही चोरों ने फैक्ट्री को निशाना बना लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, चोर फैक्ट्री परिसर में घुसे, चौकीदार को रस्सियों से बांधा और अलमारी व लॉकर से नकदी और जेवर समेटकर फरार हो गए। मामले की जांच के लिए पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है।