सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाले ऐसे 7 अकाउंट्स पर केस दर्ज किया गया है। गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर अफवाह फैलाई। वीडियो साल 2021 में गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित है, जिसका खण्डन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है।
इन अकाउंट्स पर केस
- @Yadavking000011 इंस्टाग्राम
- @komalyadav_lalubadi94 इंस्टाग्राम
- amar_ydvkvp_5354_ मेटा थ्रेड
- @B_L__VERMA एक्स
- @KavitaK22628 एक्स
- SonyChaudhary70 एक्स
- @Puatulkumar9795 यू-ट्यूब