सीतापुर: आज उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम हरदोई के आर एम अपराजिता श्रीवास्तव को दो सूत्री मांगों को लेकर शाहिद बंदे हसन स्वतंत्रता सेनानी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जनपद सीतापुर की नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद में वर्षों से प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैंड बनवाने एवं तीन जिलों के बीच के (बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर) यात्रियों को बेहतर सुविधा दिए जाने की ट्रस्ट के संस्थापक शेख अफजाल हुसैन ने मांग की है।
शेख अफजाल हुसैन ने बताया कि तंबौर में 2009 में तात्कालिक मुख्यमंत्री मायावती द्वारा प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैंड अभी तक नहीं बन पाया है। उसके लिए शासन को मांग भेजी गई है, तथा दूसरी मांग लखीमपुर को बहराइच से जोड़ने के लिए, जिसमें बहराइच से रेउसा वाया तंबौर वाया लहरपुर से लखीमपुर मार्ग पर सड़क परिवहन निगम की बस के संचालन की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन बाधित रहता है। उन्होंने कहा, यदि लखीमपुर वाया लहरपुर से तंबौर से रेउसा होते हुए बहराइच तक कुछ बसों का संचालन प्रारम्भ हो जाए तो क्षेत्रवासियों व परिवहन निगम को काफी लाभ होगा, क्योंकि लखीमपुर से नानपारा होते हुए बहराइच की दूरी लगभग 131 किलोमीटर है, जबकि बहराइच से रेउसा वाया तंबौर होते हुए लहरपुर वाया लखीमपुर की दूरी 120 किमी है, इस प्रकार 10 किलोमीटर की दूरी व समय की बचत होगी।
रिपोर्ट – सईद अहमद