पीलीभीत. कहते हैं कि सरकारी कामों को निपटाने में इंसान की जूतियां घिस जाती हैं। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत में देखने को मिला जहां बीसलपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नागीपुर अकोला के निवासी बादाम सिंह का आरोप है कि स्थानीय लेखपाल ने उसके आय प्रमाण पत्र में उसकी आय असल आय से अधिक दिखा दी। उसका आरोप है कि महज़ 3 बीघा ज़मीन का स्वामी होने के बावजूद भी उसकी आय 51 हजार रुपए दिखा दी गई जबकि इलाक़े के ही एक अन्य किसान की 3 एकड़ ज़मीन होने के बावजूद भी उसका प्रमाण पत्र 46 हजार रुपए का ही बना है।
बादाम सिंह का आरोप है कि प्रमाण पत्र के संशोधन के लिए वह 9 महीने से लगातार तहसील के चक्कर काट रहा था। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में वह अपने हाथ में कटोरा लेकर एसडीएम दफ्तर तहसील पहुंच गया और न्याय की मांग करने लगा। हाथ में कटोरा लिए फ़रियादी को देख पूरा दफ़्तर में अफ़रातफ़री का माहौल हो गया।
फ़िलहाल पूरे मामले में अधिकारी जांच की बात कहते नज़र आ रहे हैं। वहीं कटोरा लेकर एसडीएम के दफ़्तर पहुंचे बादाम सिंह का कहना है कि अगर उसकी मांग को नजरंदाज किया गया तो वह इसी अंदाज में न्याय मांगने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पीएम मोदी से न्याय की मांग करेगा।