पाली/हरदोई: नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कालेज के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक हिंदी प्रवक्ता प्रदीप कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल के माध्यम से हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया।
बच्चों ने हिंदी के महान कवि/लेखकों के चित्रों एवं हिंदी भाषा से संबंधित स्लोगन को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुति देकर यह दर्शाया गया कि वास्तव में हिंदी भाषा ही भारतीय संस्कृति का प्रतीक के साथ ही हम सबका अभिमान है हिंदी, भारत की शान है हिंदी। आपको बता दें कि सरकार हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है इसी क्रम में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर को हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राज भाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोहों/ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
![]() |
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |
प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है और 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी,हिंदी प्रवक्ता, राजेश प्रकाश मिश्रा, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता विनीत बाबू,सहित शिक्षिका अंजू कश्यप, शिक्षिका अंजिमा कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव