Yuzvendra Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर धनश्री वर्मा तलाक के बाद भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच चहल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जिसके पीछे की वजह क्रिकेट, कोई बयान या वायरल वीडियो नहीं, बल्कि एक कोर्ट का वो फैसला है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
कई यूजर्स की तरह चहल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोर्ट के उस फैसल का एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है. खास बात ये है कि इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा कैप्शन लिखा, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है. चहल के फैंस और बाकी यूजर्स उनके इस पोस्ट और कैप्शन को उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा को मिलने वाली 4 करोड़ की एलिमनी से जोड़ कर देख रहे हैं, जिनका मानना है कि वो धनश्री की टांग खींच रहे हैं.
चहल ने जो कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नी अपने पति से भरण-पोषण (एलिमनी) की मांग नहीं कर सकतीं’…इस स्क्रीनशॉट के साथ चहल ने कैप्शन में लिखा, ‘मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस फैसले से’. हालांकि, इसको पोस्ट थोड़ी देर बाद ही डिलीट कर दिया गया, लेकिन उससे पहले इसका भी स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया.
इस पोस्ट के बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि क्या चहल ने इसे अपनी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा पर इशारा करते हुए शेयर किया है. चहल और धनश्री का नाम पिछले कुछ महीनों से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने 2020 में शादी की थी. हालांकि, इस साल दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया. तलाक के समय खबरें आई थीं कि दोनों के बीच 4 करोड़ रुपए का समझौता हुआ, लेकिन दोनों ने इसे कभी ऑफिशियली नहीं बताया.
फैंस ने चहल की इस पोस्ट और उनकी तलाक और एलिमनी से जोड़कर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई मीम्स और रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘सैवेज मूव’ कह रहे थे, जबकि कई ने चहल से कहा कि वो शांति से आगे बढ़ें. चहल की ये पोस्ट तब आई जब वो एक्स इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के साथ एक मजेदार रील में नजर आए.
