टड़ियावां/हरदोई। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार के दिन नव विवाहित महिला ने घर के आंगन में खड़े पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची टड़ियावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव अलीनगर निवासी शोभना उम्र 22 पत्नी रितेश आरख ने शुक्रवार के दिन स्थित पेड़ में साड़ी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची टड़ियावां पुलिस ने मायके वालों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की शादी 07 माह पूर्व मई 2023 में हुई थी। मृतका का मायका जनपद के ही थाना हरियावां क्षेत्र के गांव निदुरा में है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- सईद अहमद