Hardoi News: शाहाबाद थाना क्षेत्र के नवीपुर गांव में युवक की गर्दन पर बांका से हमला करके हत्या का प्रयास करने के आरोपी ने पुलिस की दबिश पड़ने के बाद ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर निवासी साहिल पुत्र जाबिर पर मोनू, सद्दाम पुत्रगण कल्लू ने पुरानी रंजिश के चलते गर्दन पर बांका से हमला करके हत्या करने का प्रयास किया। साहिल अपने घर के चबूतरे पर बैठा था। उसी समय मोनू और सद्दाम ने उसके ऊपर बांका से हमला किया। गंभीर रूप से जख्मी साहिल को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। परंतु हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल में भी हालत में कोई सुधार न होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। इधर घायल के भाई की तहरीर पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने धारा 307 हत्या के प्रयास का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया और तुरंत ही हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई। पुलिस की दबिश से घबराकर मोनू घर से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली की मोनू ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली ।
बताया जाता है पुलिस से बचने के लिए मोनू ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी की। आत्महत्या करने वाला मोनू नशे का आदी बताया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहाबाद से रामप्रकाश राठौर की रिपोर्ट