लखनऊ: यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नाम से साइबर ठग फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक पोस्ट वायरल होने पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
हालांकि प्रोफाईल लॉक होने से अभी तक कोई खास जानकारी साइबर टीम को नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट में दिख रहा है कि उस फेसबुक प्रोफाइल की डीपी और कवर पर प्रमुख सचिव गृह की फोटो लगी है।
इसकी जानकारी होने पर साइबर सेल सक्रिय हो गई है। जिसने संबंधित आईडी बनाने वाले का आईपी एड्रेस के विषय में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। साइबर क्राइम सेल के मुताबिक, प्रोफाइल लॉक है, लिहाजा बहुत जानकारी नहीं मिल सकी है। एकाउंट से जुड़ी जानकारी के लिए फेसबुक के अधिकारियों को ई-मेल भेजा गया है।