आगरा: सैयां-इरादतनगर मार्ग पर सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी में भीषण आग लग गई।
स्कूटी चला रही महिला आग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल SN मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
दोनों महिलाएं फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह दर्दनाक हादसा थाना शमशाबाद क्षेत्र के बीकापुर नहर के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।