UP News : यूपी सरकार जल्द ही प्रदेश में एक और नया जिला जोड़ने वाली है। उत्तर प्रदेश में नया जिला बनने से प्रदेश में जिलों की संख्या बढक़र 76 हो जाएगी। पिछली बार 13 साल पहले उत्तर प्रदेश में तीन नए जिले बनाए गए थे। इसके पहले वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने शामली, हापुड़ और संभल को जिला घोषित किया था। इसके बाद से प्रदेश में कोई भी नया जिला घोषित नहीं किया गया।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज तथा महाराजपुर जिले की फरेंदा तथा नौतनवा तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाने का फैसला कर लिया है। उत्तर प्रदेश का राजस्व विभाग नया जिला बनाने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश में नया जिला बनाने की प्रक्रिया की पुष्टि उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के एक ताजा पत्र से हुई है। फरेंदा को अगर जिला घोषित किया जाता है, तो यह उत्तर प्रदेश का 76वॉ जिला होगा।
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा ने गोरखपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जनपद महाराजगंज की तहसील फरेंदा व नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैंपियरगंज को मिलाकर नया जनपद फरेंदा बनने के संबंध में प्रस्ताव देने को कहा है। इस पत्र में कहा गया है कि तुरंत 22 जुलाई 2024 के पत्र का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें फरेंदा व नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैंपियरगंज को मिलाकर फरेंदा को जिला बनाए जाने के संबंध में बात कही गई थी।
इसलिए फरेंदा को जिला बनाए जाने के संबंध में अपनी आख्या और गोरखपुर के मंडलायुक्त के माध्यम से राजस्व परिषद को उपलब्ध करा दिया जाए। डीएम गोरखपुर द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्ताव के बाद राजस्व परिषद इस संबंध में शासन से कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर कराने को कहेगा। इसके बाद जिला घोषित किया जाएगा।