संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 1930 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 892 पद जनरल हैं, जबकि 193 EWS, 446 OBC, 235 SC और 164 ST कैटेगरी के लिए हैं। वहीं, कुल पदों में से 168 पद दिव्यांग के लिए हैं।
आवेदन 7 मार्च से स्टार्ट हो गए हैं, और आवेदन की अंतिम तारीख 27 मार्च है। B.Sc नर्सिंग या GNM कोर्स के साथ 1 साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन होने पर 44 हजार से लेकर 1.42 लाख रुपए हर महीना सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा क्या होगी?
आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय है। सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट की मेरिट के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। अप्लाय ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें। फीस का भुगतान करें। फाइनल सब्मिट के विकल्प पर क्लिक कर फाइनल सब्मिट कर दें।