पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेश सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब दिया है. इसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. बॉलीवुड के कई स्टार्स के बाद विक्की कौशल भी इंडियन आर्मी को धन्यवाद कहते दिखाई दिए और सोशल मीडिया पर उनके लिए लंबा नोट भी लिखा.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा कि, ‘“शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.” हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और सटीकता को सलाम. हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो कृतज्ञता और गर्व है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आप हैं तो हम हैं. जय हिंद..’