संभल: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में पुनः सर्वे को हरी झंडी दे दी है। मुस्लिम पक्ष द्वारा सर्वे पर रोक लगाने की मांग करते हुए दाखिल की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब मस्जिद का सर्वे एक बार फिर से कराया जाएगा। इस फैसले को लेकर दोनों पक्षों में हलचल तेज हो गई है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।