लखनऊ: आज वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य में लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट और हील फाउंडेशन की तरफ से कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके अलावा केजीएमयू में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का आगाज किया।
केजीएमयू में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम ‘क्लोज द केयर गैप-एवरी वन डिजर्व एक्सेस टू कैंसर केयर’ पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया। उस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मौजूद रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली का आयोजन किया। केजीएमयू एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक से शुरू हुई वॉकथॉन, शताब्दी फेज 2 पर सम्पन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में केजीएमयू के डॉक्टर और स्टॉफ मौजूद रहे।