Rampur News: रामपुर के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब उनके परिवार पर भी प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। रामपुर के जिलाधिकारी ने आज़म खान की पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के रिवॉल्वर लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
इस कार्रवाई की पुष्टि जिला शासकीय अधिवक्ता ने मीडिया को दी जानकारी में की। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय से सजा हो चुकी है, ऐसे में आर्म्स एक्ट के तहत उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाना अनिवार्य था। गौरतलब है कि अब्दुल्ला आज़म और तंजीम फातिमा पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और सजा के चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया के तहत नियमित कदम बताया जा रहा है, जबकि राजनीतिक हलकों में इसे गंभीर संकेत माना जा रहा है।