लखनऊ: आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फिर से जेल जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को खूब खरी-खरी सुनाई। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस संबंध में एक पोस्ट भी डाली है। जिसमें अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर गुस्सा निकालते दिखाई दिए। उन्होंने लिखा है, सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफ़ी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं, वो ख़ुद एक दिन क़ुदरत के फ़ैसले की गिरफ़्त में आकर एक बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं। सब देख रहे हैं।
बता दें, कि सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में अदालत ने मंगलवार की दोपहर बाद अपना फैसला सुना दिया। एमपी-एमलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों को दोषी करार देते हुए सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का फैसला आते ही आजम खान और अब्दुल्ला आजम को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस
भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं।

आरोप है कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर दोनों ही पैनकार्ड का अब्दुल्ला आजम ने समय समय पर इस्तेमाल भी किया है। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था। जहां दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी थी। आज इस मामले में अदालत को अपना फैसला सुनाना था। इसके लिए आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों को तलब किया गया था।
दोपहर बाद आजम खान और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश हुए। जहां एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में शोभित बंसल ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को धोखाधड़ी में दोषी करार दिया। एडी जीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में अदालत ने दोनों को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
