हरदोई: ब्लॉक हरियावा के ग्राम पंचायत दौलतपुर मजरा पीलवान खेड़ा के संविलयन विद्यालय में आज मीना मंच कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र पुष्पेंद्र एवं पारुल ने संविलयन विद्यालय पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की, क्योंकि ये बच्चे पिछले सत्र में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे और सबसे बड़ी बात यह है कि पारुल ने पूरे ब्लॉक में 1st रैंक तथा पूरे जिले में 6th रैंक प्राप्त की थी।
अध्यापक अजय कुमार, अनुपम सक्सेना ने बताया कि हमें बहुत खुशी मिलती है जब पढ़ाये हुए विद्यार्थी स्कूल में आकर भेंट करते हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि “किशोर-किशोरियों के प्रति हिंसा एवं कम उम्र में विवाह – अरमान आधारित सत्र का संचालन, “सेल्फ डिफेन्स की समझ” पर चर्चा, रंग-रूप अथवा शारीरिक बनावट के आधार पर दूसरों की तरह बनने की चाहत के मुद्दे पर विचार विमर्श एवं अनुशासन के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही सभी बच्चे विद्यालय प्रतिदिन आयें और अनुशासित रहें का निर्देश भी दिया गया।
