Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 27 से ज्यादा टूरिस्टों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. इस हमले पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अक्षय ने इस हमले को काफी ‘भयानक’ बताया है और इस हमले की कड़ी निंदा की है.
एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने हमले पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस तरह से निर्दोष लोगों को मारना बहुत बड़ी बुराई है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’..
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. दहशतगर्दों के इस हमले में अभी तक 27 से ज्यादा टूरिस्ट्स के घायल होने की खबर है. सेना ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दहशतगर्दों ने ये फायरिंग बैसरंग इलाके में की है.