बरवर/खीरी: लखीमपुर जिले की नगर पंचायत बरवर सिसकती बिलखती कराहती हुई नजर आ रही है बरवर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार फर्जीवाड़ा कमीशन खोरी चरम पर है अंतर कलह देखने को मिल रही है जनता विकास की टकटकी लगाए हुए हैं जिम्मेदार लापतागंज घूम रहे हैं।
बताते चलें नगर पंचायत बरवर के 5 से 6 मोहल्ले में ही दर्जन भर नल खराब पड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिसमें मौलवीगंज में जैबुन्निशा मदरसा इस्लामिया के पड़ोस नल खराब पड़ा हुआ है। मोहल्ला रोशन नगर में रईस कबाड़ी के मकान के पास नल खराब पड़ा हुआ है। विजयनगर में लक्ष्मी शर्मा के मकान के पास नल खराब पड़ा हुआ है। एक नल कमल के मकान के पास खराब पड़ा है।
वहीं बस अड्डा पर एक नल रिफाकत की दुकानों के पास खराब पड़ा हुआ है दूसरा चंद्र होटल के पीछे नल खराब पड़ा हुआ है एक नल सालीम इलेक्ट्रॉनिक के मकान के पास खराब पड़ा हुआ है इतने नल खराब होने के बाद जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बस नगर पंचायत बरवर में सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
एक तरफ सभासद अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष संजय शर्मा सभासदों पर निजी स्वार्थ का आरोप लगाकर अपना अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। आखिर इतना सब फर्जीबाड़ा भ्रष्टाचार होने के उपरांत किसी अधिकारी के द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? फिलहाल नगर पंचायत में चल रही रार के बीच में नगर के विकास पर और जनता के कार्य अधर में लटके हुए हैं जनता परेशान है।