सहारनपुर। जनपद में सुबह आठ बजे के बाद अचानक से बादल निकल आए। वहीं दोपहर में तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ऐसे में लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन में बारिश होने का अनुमान जताया है।
वहीं बुधवार की सुबह आठ बजे तक मौसम साफ था, जिससे दिन भर धूप निकलने की संभावना थी, लेकिन उसके बाद अचानक से हल्के बादल छाने लगे। दस बजे तक आसमान बादलों से पूरी तरह घिर गया। महानगर के बेहट अड्डा रोड क्षेत्र में सुबह करीब 10:15 बजे बेहद हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जो पांच मिनट बाद ही बंद हो गई। दोपहर दो बजे बादल छटे और हल्की धूप निकल आई, लेकिन वह चंद मिनट ही रही और उसके बाद फिर आसमान बादलों से घिर गया।
रिपोर्ट- सईद अहमद