Aligarh News: अलीगढ़ के टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। शुक्रवार को कुंभ स्नान करके श्रद्धालु लौट रहे थे कि यमुना एक्सप्रेस वे के 46 नम्बर माइल्ड स्टोन पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दरअसल श्रद्धालु कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे तभी अचानक श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस वॉल्वो बस के टकराने से बस के पीछे घुस गई, जिसमें काफी श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है।