लखनऊ: कड़ाके की ठंड के चलते लखनऊ के 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया हैं कि जिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नही हैं, वहां पर 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता हैं। 20 जनवरी को शनिवार हैं, इसके अगले दिन रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। कुल मिलाकर लखनऊ के 8वीं तक के स्कूल 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।
वही 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में क्लास की टाइमिंग 10 बजे से 3 बजे रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि आदेश में ये भी कहा गया हैं कि इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा सकती हैं। आदेश में कहा गया हैं कि स्टूडेंट्स को ठंड से बचाने के लिए कक्षाओं में पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टेम्परेचर मेन्टेन करने के लिए जरूरत पड़ने पर हीटर के प्रयोग करने की बात कही। वही क्लास, प्रैक्टिकल और एग्जाम क्लासेज के लिए स्टूडेंट्स को बाहर-खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी नही रहेगी।