पाली/हरदोई: हरदोई जनपद के पाली थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय का स्थानांतरण हो जाने के बाद उनके स्थान पर पचदेवरा थाने के प्रभारी सोमपाल गंगवार का स्थानांतरण कर एसपी नीरज कुमार जादौन ने उन्हें पाली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है। नवागत थाना प्रभारी ने बीते शनिवार को थाने पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिसिंग में 06फरवरी को देर रात एक बार फिर से फेरबदल किया है। इसी क्रम में 07 फरवरी शनिवार को पाली थाने का चार्ज संभालने वाले जनपद पीलीभीत के रहने वाले नवागत थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
थाने पर आये हुये फरियादियों को पारदर्शिता के साथ पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों को जेल भेजना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाकर क्षेत्र में शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव