लखनऊ : गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर मंगलवार रात राजधानी लखनऊ में आयोजित देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत विधानभवन और लोक भवन में ब्लैकआउट किया गया। सायरन बजते ही दोनों प्रतिष्ठित सरकारी भवनों की सारी लाइटें बंद कर दी गईं।
यह अभ्यास आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर युद्ध या आतंकी हमले जैसी स्थिति में नागरिक और प्रशासनिक तैयारियों को परखने के लिए किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती और जनता से अपील की गई कि वे अपने घरों की लाइटें, इन्वर्टर और जनरेटर भी बंद रखें।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला और यह अभ्यास पूरी तरह सफल रहा। राजधानी लखनऊ के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी इसी तरह का ब्लैकआउट अभ्यास किया गया।
लखनऊ के रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित ब्लैकआउट अभ्यास की निगरानी स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। सायरन बजते ही पूरे क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई और ब्लैकआउट की स्थिति बनाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से मॉक ड्रिल की तैयारियों की जानकारी ली और आपातकालीन हालात में त्वरित प्रतिक्रिया की रणनीति का जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपदा या युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र सजग और तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर स्तर पर समन्वय बनाकर काम करें और जनता को जागरूक करने के प्रयास तेज करें। रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें भी मौजूद रहीं और आपसी तालमेल का प्रदर्शन किया।