हरदोई: कस्बे में खुशी की लहर पिहानी कस्बे के मोहल्ला मिश्राना के गौरव अवस्थी व सुधा अवस्थी की पुत्री अर्चना अवस्थी को 40वां दीक्षांत समारोह सूर्य मंदिर वनस्थली जयपुर राजस्थान में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड वनस्थली विद्यापीठ अध्यक्ष सिद्धार्थ शास्त्री, कुलुपति ईना आदित्य शास्त्री गोल्ड मेडल देकर ने सम्मानित किया।
अर्चना अवस्थी वनस्थली स्कूल से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही हैं। अर्चना अवस्थी ने फैकेल्टी आफ नर्सिंग में प्रथम स्थान पाकर कस्बे का मान सम्मान बढ़ाया है। उपराष्ट्रपति से मेडल पाकर अर्चना अवस्थी बहुत खुश है। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि ने इशारों- इशारों में कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कुछ लोगों का हाजमा खराब है, उन पर रिसर्च होना चाहिए ।
वनस्थली विद्यापीठ के 40वें दीक्षात समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने छात्राओं से कहा कि पिछले 3 दशक तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला, लेकिन PM मोदी ने ठान लिया 20-21 सितम्बर को महिला आरक्षण बिल पास हुआ, जिससे संसद व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, पर कुछ लोगों का हाजमा गड़बड़ है, उन पर रिसर्च होना चाहिए।
पिछले 6 महीने देख लो, चंद्रयान 3 स्पेस में उतरा और चांद पर तिरंगा पॉइंट और शिव शक्ति पॉइंट निश्चित हो गया,भारत के विकास को देखकर दुनिया अचंभित है, लेकिन देश में अपनों का हाजमा गड़बड़ है, अब सैनिक ओर मिलेट्री स्कूल में लड़कियों का एडमिशन हो रहा है।
रिपोर्ट- सईद अहमद