बदायूं: बदायूं में बुधवार देर रात तेज आंधी के बीच अलग-अलग स्थानों पर लगी आग ने भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में 100 से अधिक घर, आठ मवेशी और एक व्यक्ति घायल हो गया है।
उझानी थाना क्षेत्र के सहसवान स्थित मनोज गोयल की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में भीषण आग और लगातार हुए धमाकों से आसपास के गांवों को एहतियातन खाली कराना पड़ा। धमाकों की आवाज और लपटों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी।
जरीफनगर क्षेत्र के सोनबूढी गांव और सहसवान के जामनी गांव में भी भीषण आग से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर आग बुझाने का अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत और पुनर्वास के निर्देश दिए। आग से हुए भारी नुकसान का आकलन किया जा रहा है।