पाली/हरदोई: शुक्रवार को उप जिलाधिकारी शाहाबाद व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर ने एक साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना लोनार क्षेत्र के ऐसे समस्त बूथों जो कि वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है व पॉकेट्स नस्योली गोपाल, नस्योली डामर व सकरौली का भ्रमण किया गया ।
![]() |
एसडीएम ने नस्योली गोपाल, नस्योली डामर व सकरौली के बूथों का किया निरीक्षण |
इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ -साथ संबंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि मौजूद रहे। शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु ग्रामीणों से वार्ता की गयी तथा उनको ताकीद की गई कि अगर किसी के द्वारा कोई भी उत्पात, या हरक़त की गई तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा। इसलिए आप सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव