नोएडा: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक की लाठी और डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इस घटना की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को तीन युवक सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में अपने किसी परिचित से मिलने आए थे।
उन्होंने अपनी बाइक को कार वाली जगह पर पार्क कर दिया था, जिसे लेकर सिक्योरिटी गार्डों से उनकी कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्साए सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर तीनों युवकों की पिटाई लाठी और डंडों से पिटाई कर दी।