हरदोई, – मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अर्न्तगत प्रमाणित कराने हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षात्मक बैठक विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं एचसीएल प्रतिनिधियों के साथ 08 जुलाई 2024 को अपरान्ह 04 बजे आयोजित की जायेगी।
उन्होने कहा है कि समस्त अधिकारीगण समय से अद्यावधिक सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करेगें और खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बैठक में जूम लिंक के माध्यम से वर्चुअली भाग लिया जायेगा।————————–