पाली/हरदोई: तहसील शाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगमपुर स्थित डॉ ए बी सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय में बुधवार को एसडीएम (न्यायिक) सण्डीला की अध्यक्षता में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की छात्रों के प्रति महत्वाकांक्षी योजना के तहत उक्त कालेज में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर एवं बीएड के चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र/छात्राओं को पिछले सेमेस्टर का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लेकर पहुंचे सभी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान कालेज के प्रबंधक डॉ ए0बी0 सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकारें शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं। सरकार का सपना है कि स्मार्टफोन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ -साथ अध्ययन को सुगम बनाने का है क्योंकि देश का भविष्य छात्रों के हाँथ में है।
फोन वितरित करते हुए एसडीएम नारायण सिंह ने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का दुरुपयोग न करें।बल्कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई हेतु उपयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं आप में से ही कोई आईएएस,आईपीएस बनकर देश की सेवा करेगा। सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता -पिता,गुरु के अलावा क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर कालेज स्टॉफ के अलावा भारी संख्या में छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव