Hardoi News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्रय एजेंसियों एवं मिलर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी धान क्रय के दृष्टिगत स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।
एक अक्टूबर से होने वाले क्रय के लिए सभी 144 क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने दी जाए। मिलर्स ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, डिप्टी आरएमओ, क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि व मिलर्स आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव