हरदोई: गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में इपिक वितरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इपिक वितरण का कार्य तेजी से कराया जाये। उन्होंने कहा कि डाक विभाग को इपिक देते समय पावती रसीद अवश्य प्राप्त की जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए उनकी जवाबदेही निर्धारित की जाये। नियमित इपिक वितरण की समीक्षा की जाये।
डाक विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वितरण योग्य न होने पर इपिक कार्ड वापस किये जाएं। उन्होंने इपिक वितरण की विधानसभा वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व डाक विभाग के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव