शाहाबाद: पुरानी सब्जी मंडी में एकत्रित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर लड्डू बांटे। शहरी ब्लॉक को आर्डीनेटर जगमोहन सेठी व ग्रामीण ब्लॉक को आर्डीनेटर सतबीर शर्मा ने कहा कि इस फैसले से न केवल राहुल गांधी को राहत मिली है अपितु पूरी कांग्रेस पार्टी में नया जोश भर गया है। कांग्रेस नेता विक्रमजीत डोलके, प्रेम हिंगाखेड़ी, डॉ. अनिल भुक्कल, डॉ. कपूर सिंह, नेत्री बिमला सरोहा, स्वीटी रंगा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि यह सत्य की जीत है।
कांग्रेस के पूर्व शहरी प्रधान प्रदीप गोयल ने कहा कि राहुल गांधी पर पहले मुकद्दमा दर्ज करवाना और फिर बिना किसी तथ्यों के उन्हें 2 साल की सजा देना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सैल के पूर्व जरनल सेक्रेटरी दीपक कक्कड़ ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाइयां बांटी। मौके पर नरेंद्र सेठी, रणजीत त्यौड़ी, विक्की सेठी, मिहां रंगा, मोहित शर्मा, सिकंदर लाल सचदेवा, राजकुमार मोहनपुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।