हरदोई: प्रेम प्रसंग के चलते भतीजी की गला दबाकर हत्या करने वाले मौसा ने खुद कोतवाली पहुंच कर पुलिस के सामने किया सरेंडर,
2 साल से मौसा का अपनी भतीजी से चल रहा था प्रेम प्रसंग,
भतीजी की दूसरी जगह शादी तय होने पर अपने घर बुलाकर मौसा ने ही की थी भतीजी की गला दबाकर हत्या,
रक्षाबंधन पर मौसी के घर आई भतीजी तीन दिन बाद मौसा के साथ हुई थी गायब,
पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही थी दोनो की सरगर्मी से तलाश,
पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी ने मृतका का मोबाइल चलती बस में था फेंका,
अभियुक्त ने युवती की हत्या कर एक निर्माणाधीन मकान में शव को था छिपाया,
पुलिस की सक्रियता के चलते मौसा ने स्वयं किया पुलिस के सामने सरेंडर,
कोतवाली शहर पुलिस ने मृतका के शव को निर्माणाधीन मकान से बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट- सईद अहमद