Gorakhpur News: कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जिले में चल रहे 10 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंगलवार को आयुक्त सभागार में हुई बैठक में उन्होंने विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण, रजिस्ट्री, पेड़ों की कटान और बिजली के खंभों को दूसरे स्थान पर ले जाने में होने वाली समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि कामों में किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर इस समस्या को दूर करें। कमिश्नर ने सड़क चौड़ीकरण, भवनों के निर्माण, फ्लाईओवर निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में कमी न आने दें और समय से सभी कार्य पूरे कराए जाएं। इस दौरान कमिश्नर ने सौंदर्यीकरण और नवनिर्माण से संबंधित कामों की जानकारी ली।
PWD की ओर से चल रहे कामों की समीक्षा करते हुए काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं करने की हिदायत दी। सड़क चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ों की कटान जल्दी से जल्द कराने को कहा। सेतु निगम के कार्यों की जानकारी लेते हुए कमिश्नर ने ओवरब्रिज और फ्लाईओवर के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: UP: अब 62 वर्ष के बजाय 65 वर्ष की उम्र में रिटायर होंगे सरकारी अस्तपाल के चिकित्सक, कैबिनेट बैठक में मंजूरी
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि यदि किसी तरह की कोई समस्या आ रही है। तो उसके बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे विकास कार्य प्रभावित न हों। बैठक में NHAI, पीडब्ल्यूडी, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास, CNDS, उत्तर प्रदेश पुलिस अवास निगम, UPEIDA, जल निगम तथा अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा की।