लखनऊ: यूपी में इस समय कड़ाके की ठंडक पड़ रही है। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर घना कोहरा और ठंडा दिन होने की उम्मीद जताई गई है।
इन इलाकों में कोल्ड डे होने की संभावना
इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर और शामली में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे होने की संभावना है।
इन इलाकों में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद
हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद, संभल और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है।
इन इलाकों में कोहरा पड़ने की उम्मीद
इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज, कानपुर नगर, उनाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में कोहरा पड़ने के आसार है। गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी कोहरा पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग स्थिर हवा एवं नमी की प्रचुरता के कारण पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे घने से अत्यधिक घने संवहनी कोहरे के कारण दर्शयता कम रही। अतुल कुमार सिंह ने कहा कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वायु संचालन बढ़ने के कारण आज से सुधार होना शुरू हुआ है।
काफी ऊंचाई तक विस्तृत वायुमंडलीय स्थिरता के प्रभाव से कोहरे की उन्नत परत से दिन में धूप न निकलने या बहुत देर से निकलने के कारण अधिकतम तापमान में आई प्रभावी गिरावट के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत दिवस से हेवी कोल्ड डे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण 1 जनवरी के बाद इससे राहत मिलने की संभावना है।