बहराइच: यूपी के बहराइच से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने सांप के काटने के बाद बहादुरी का परिचय देते हुए जहरीले सांप को बैग में भरकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुचतें ही बैग में सांप देखकर डॉक्टर तो पहले घबरा गए। हालांकि इसके बाद उन्होंने तुरंत युवक का इलाज किया, जिससे उसकी जान बच गई।
यह घटना बावड़ी थाना क्षेत्र के कोडाही गांव की है, जहां एक युवक ने सांप के काटने के बाद बहादुरी का परिचय देते हुए जहरीले सांप को बैग में भरकर अस्पताल पहुंचाया। बैग में सांप देखकर डॉक्टर घबरा गए। उन्होंने तुरंत युवक का इलाज किया, जिससे उसकी जान बच गई। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक पीले कलर की बोरी में बांधकर लेके अस्पताल जा रहा था। फिर अस्पताल पहुचतें ही लोगों को बैग खोल दिखाया की उसमें सांप है और डॉक्टर से कहा इसने मुझे काटा है।
बहराइच में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
Uttar Pradesh: In Bahraich, a youth showed bravery after being bitten by a snake by transporting the venomous snake in a bag to the hospital. Doctors were alarmed to find the snake in the bag. They promptly treated the youth, saving his life. The incident occurred in Kodahi… pic.twitter.com/lbyNRkX4Zl
— IANS (@ians_india) July 13, 2024