पाली (Hardoi News) : कृषकों को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण किया जा रहा हैं। कृषक सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रों पर छूट, निशुल्क बीज, पशु बीमा, पशु पालन पर अनुदान जैसी तमाम योजनाएं कृषकों के जीवन स्तर को सुधार रही है। यह समय खेती को तकनीक से जोड़ने का समय है। उक्त उद्गार विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकास खण्ड मुख्यालय हरपालपुर व साण्डी में आयोजित कृषि मेले में व्यक्त किए।
किसानों की सुविधा एवं सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए खेती किसानी से जुडी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी व सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित व्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं संगोष्ठी के शुभारम्भ अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए श्री रानू ने कहा कि महिला किसानों के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक पहल की है।
महिलाओं को अतिरिक्त अनुदान हर योजना में देकर सरकार उनको आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। गंगा किनारे के क्षेत्रों में नमामि गंगे योजना के द्वारा प्राकृतिक खेती कर कृषकों को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य मोदी जी और योगी जी की नेतृत्व वाली सरकार कर रही है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी भविष्य में किसानों के विकास की नई ईबारत लिखेगी। साथ ही पशुओं के बीमा, प्राकृतिक खेती और गौशाला आदि पर विचार व्यक्त किए।
भाजपा सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध-माधवेंद्र प्रताप सिंह |
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर अनोखे लाल कश्यप, ब्लॉक प्रमुख सांड़ी अनिल राजपूत, जिला कृषि प्रसार अधिकारी विनीत शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी साण्डी विजय नारायण राजपूत, मण्डल अध्यक्ष राकेश मिश्रा व मदनपाल राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष हरपालपुर मिथलेश सिंह भूरा , साण्डी आलोक सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्यजनों में राम प्रताप पाण्डेय, श्रीप्रकाश शुक्ला, अजय सिंह, मनोज दीक्षित, अभिराम सिंह आदि प्रमुख जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव