हरदोई: हरपालपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीण ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है युवक के साथ भागी किशोरी के बरामद होने के बाद पुलिस ने 50000 रुपए ले लिए। फिर 12000 और मांगे, जिसके बाद किशोरी के पिता ने फांसी लगा ली। हरपालपुर थाना क्षेत्र के निकारी गांव निवासी छोटे की पुत्री को पड़ोसी गांव का एक युवक बहला फुसला कर ले गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए किशोरी को बरामद कर लिया था। इसके बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।

मृतक छोटे की पत्नी ने बताया, कि उसकी पुत्री को सौंपने के नाम पर पुलिस ने उसके पति से 50000 रुपए लिए थे। शुक्रवार को 12000 रुपए और मांगे गए थे। पुलिस द्वारा रुपए मांगने के बाद रात के समय छोटे ने घर के अंदर फांसी लगा ली। फिलहाल इस मामले में परिजनों ने उच्च अधिकारियों के न आने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही। काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर एएसपी ने बताया, कि किशोरी को पुलिस ने बरामद किया था। सीडब्लूसी किशोरी की कस्टडी का निर्णय लेगी। जो आरोप लग रहे हैं, उनका पुलिस खंडन करती है।