Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता रहे अटल बिहारी बाजपेई की 5वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत कई नेताओं ने अटल जी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए किया ट्वीट, दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PM मोदी ने लिखा, आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम ने आगे लिखा, कि उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुण्यतिथि पर CM योगी ने किया ट्वीट
CM योगी ने ट्वीट कर कहा कि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से खींचा है। कभी-कभी अपने आशु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है। किंतु,अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं। किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
अमित शाह ने कहा- भारतीय राजनीति के अजातशत्रु
जेपी नड्डा ने भी किया ट्वीट
Atal Bihari Vajpayee को भारत रत्न से भी नवाजा गया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को 6 साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया। 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था। बाजपेई सरकार के दौरान ही भारत के चारों कोणों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की भी शुरुआत की गई थी इसके अंतर्गत दिल्ली कोलकाता चेन्नई और मुंबई को राजमार्ग से जोड़ा गया था। 2014 में उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी नवाजा गया था।