उत्तर प्रदेश: क्या आपके स्मार्टफोन में भी तेज घंटी के साथ एक अलर्ट प्रदर्शित हुआ है। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आज भारत सरकार की ओर से 11 बज कर 40 मिनट पर मोबाइल में एक अलर्ट जारी किया गया है। फोन में अचानक तेज बजी घंटी के बाद हर कोई सतर्क हो गया है। फोन पर भेजा गया यह अलर्ट एक इमरजेंसी टेस्ट अलर्ट था।
यह अलर्ट भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया है। इस अलर्ट को सैंपल टेस्टिंग कहा जा सकता है। फोन का अचानक तेज आवाज के साथ बजना आपको एक पल के लिए डरा सकता है। हालांकि, आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह अलर्ट पूरे भारत में जारी किया गया है। इस अलर्ट को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अखिल भारतीय आपदा अलर्ट को जांचने के लिए भेजा जा रहा है।
दरअसल, इस तरह के अलर्ट को एक साथ फोन में भेजा जा रहा है ताकि, देश में किसी एमरजेंसी की स्थिति में सब को एक साथ सूचित किया जा सके। यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है।
अगर आप सोच रहे हैं कि सरकार इस मैसेज को ऐसे अचानक क्यों भेज रही है? इसको एक उदाहरण से समझते है, मान लीजिए आपके एरिया में तेज तूफान या बाढ़ आने की आशंका है, तो इस स्थिति में सरकार अपने सिस्टम का इस्तेमाल करेगी और समय रहते आपको अलर्ट देगी ताकि आप अपने बचाव में जो कुछ भी मुमकिन हो वह कर पाए।