बस्ती: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 14 ब्लॉकों में जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले मेधावियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वहां बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें राज्य स्तर तक प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। पहले प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 विद्यार्थियों का प्रधानाध्यापक चयन कर सूची ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।
कैसे होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। इसमें डायट मेंटर व विद्यालय के विज्ञान अथवा गणित के एआरपी सदस्य शामिल रहेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता 50 अंकों की होगी। तीन चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता में पहले चरण उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को राज्य स्तर तक प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।