बरेली: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि युवक ट्रेन में पायदान पर खड़ा था और ट्रेन से बाहर झांक रहा था। जहां वह पोल की चपेट में आ गया। पोल में सिर लगने के बाद युवक ट्रेन से गिर पड़ा। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक हरदोई जिले के थाना संडीला के गांव गौसवा निवासी है, वह रात में एक्सप्रेस से दिल्ली से घर लौट रहा था। वह ट्रेन के पायदान पर खड़ा था। जैसे ही उसने सिर बाहर निकाला तो वह पोल से टकरा गया। वह 100 मीटर दूर डाउन लाइन पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक की जेब से मिले मोबाइल के आधार के पर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।
इसी सीबीगंज क्षेत्र में एक छात्रा को धक्का देने का मामला
इसी सीबीगंज क्षेत्र में खड़ौआ फाटक के पास मंगलवार रात 16 साल की छात्रा को धक्का देने का मामला आया था। जिसमें छात्र के दोनों पैर और एक हाथ कटा। इस मामले की लखनऊ तक गूंज हुई। छात्रा की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।