Badaun News: आईजीआरएस निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला नंबर मिला है। वहीं यहां के 18 थानों ने भी शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में पहला नंबर पाया है। शासनस्तर से इसकी समीक्षा हुई और इसकी रिपोर्ट गुरुवार को बदायूं पुलिस को मिली तो महकमे में खुशी का माहौल है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि शासनस्तर से 10 पैरामीटर पर समीक्षा की गई थी। इनमें शिकायतों की मार्किंग और संबंधित जिम्मेदार तक उसे त्वरित रूप से पहुंचाने में 10 में से 10 अंक मिले।
पिछले छह महीने में 3875 शिकायतें मिलीं. वहीं कोई भी शिकायत शासन स्तर से डिफाल्टर नहीं पाई गई। इसमें भी पुलिस को 20 में 20 नंबर मिले। शिकायतकर्ताओं का फीडबैक भी संतुष्टि वाला रहा और इसके 30 में 30 नंबर मिले। इनके अलावा अन्य मानकों में भी पूरे में पूरे अंक प्राप्त करते हुए बदायूं पुलिस 100 में से 100 अंक प्राप्त कर ली और प्रदेश में पहले स्थान पर रही. प्रदेश में बदायूं के 18 थाने भी शिकायतों के निस्तारण में पहले नंबर पर रहे हैं।