शाहजहांपुर: एक रोडवेज बस जो सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी, बीच रोड पर अचानक खराब हो गई। बस के स्टार्ट न होने के बाद चालक और परिचालक काफी देर तक उसे चालू करने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद, मजबूरन सवारियों को बस से उतारकर स्थानीय लोगों की मदद से बस को रोड से किनारे किया गया।

घटना का यह वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग बस में धक्का लगाकर उसे रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल हंड्रेड न्यूज़ यूपी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। परिवहन विभाग का दावा है कि वह यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराता है, लेकिन इस घटना ने इन दावों की पोल खोल कर रख दी है।