अयोध्या. अयोध्या में इस बार 28 से 30 अक्टूबर तक दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है। देश-विदेश से लाखों राम भक्त दिवाली से पहले अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में कई ऐसे होटल और रेस्टोरेंट संचालित हैं, जो मिलावटी किस्म के सामान दे रहे हैं, जिसका खामियाजा अयोध्या आने वाले राम भक्तों को भी भुगतना पड़ रहा है, लेकिन अब फूड विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं।
आगामी दीपावली पर्व को लेकर अयोध्या में फूड विभाग एक अभियान चला रहा है। सहायक आयुक्त मानिकचंद सिंह ने बताया कि दिवाली और छठ का पर्व नजदीक है, और इस समय में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री का खतरा अधिक होता है, इसीलिए फूड विभाग ने सतर्कता बढ़ाई है। ताजा मामला सब्जी मंडी के निकट राजा स्वीट्स का है जहां पर फूड विभाग के अधिकारी जब पहुंचे तो मिठाई में कीड़े देखकर उनके भी होश उड़ गए इसके अलावा भारी मात्रा में नकली खोवा व लड्डू में मिलाने वाला नकली कलर भी बरामद किया गया है।
राजा स्वीट्स से 180 किलोग्राम नकली मावा बरामद किया गया है। बूंदी के लड्डू में भी कलर बहुत ज्यादा है इसका भी सैंपल लिया गया है, जिसको जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि कई दिनों से राजा स्वीट्स की शिकायतें मिल रही थीं, विभाग ने पहले भी सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त और डीएम के निर्देश पर की गई है।