पीलीभीत. बारिश ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। इस वजह से स्कूलों में छुट्टियां तक कर दी गई हैं। वहीं बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। मुंबई के बाद यूपी के कई शहरों को जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही यात्री घर से निकलें और परेशानी से बचें।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीलीभीत शाहजहांपुर रेल खण्ड के बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है, जिस वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है. इसमें कई ट्रेनें कैंसिल और कई दूसरे स्टेशनों से चलेंगी या खत्म होंगी.
ये ट्रेनें कैंसिल
- पीलीभीत से चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- बरेली सिटी से चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- पीलीभीत से चलने वाली 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- बरेली सिटी से चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- लालकुंआ से चलने वाली 05364 लालकुंआ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- मुरादाबाद से चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लखनऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी।
- पीलीभीत से चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- टनकपुर से चलने वाली 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई।
- बरेली सिटी से चलने वाली 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- पीलीभीत से चलने वाली 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- पीलीभीत से चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
- शाहजहांपुर से चलने वाली 05418 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल की गई।
पीलीभीत से चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहांपुर के स्थान पर बीसलपुर में शार्ट टर्मिनेट की गई। यानी तय स्टेशन तक नहीं जाएगी। यह गाड़ी बीसलपुर से शाहजहांपुर के मध्य निरस्त है। वहीं शाहजहांपुर से चलने वाली 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही में शार्ट टर्मिनेट की गई। यह गाड़ी निगोही से पीलीभीत के मध्य निरस्त है।
शाहजहांपुर से चलने वाली 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहांपुर के स्थान पर बीसलपुर से चलाई गई। यह गाड़ी निगोही से बीसलपुर के मध्य निरस्त है। पीलीभीत से चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही से चलाई गई। यह गाड़ी बीसलपुर से निगोही के मध्य निरस्त है।